
लागोस, 17 फ़रवरी, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) | नाइजीरिया के बोर्नो राज्य के एक बाजार में तीन आत्मघाती हमलावारों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, “यह घटना कोंडुगा शहर के बाहरी इलाके कासुवार कीफी में तब हुई, जब तीनों आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया।”
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “तीनों आत्मघाती हमलावरों ने भीड़-भाड़ वाले बाजार में खुद को एक साथ उड़ा लिया।”
किसी भी संगठन ने अबतक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
-आईएएनएस