
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में रथयात्रा की अनुमति को लेकर भारतीय जनता पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में रथ यात्रा के आयोजन की अनुमति के लिए बीजेपी को अोर से डाली गई याचिका पर शीघ्र सुनवाई से इंकार कर दिया है।
वहीं, इससे पहले बीजेपी ने सुप्रीम कोर्टच की खंडपीठ के शुक्रवार के आदेश को चुनौती दी है जिसने रथयात्रा की अनुमति देने संबंधी एकल न्यायाधीश का आदेश निरस्त कर दिया था।
बता दें कि बीजेपी ने अपनी याचिका में कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें 7 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में रथयात्रा निकालने से इनकार कर दिया गया था।