स्वामी अग्निवेश को अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने से रोका भाजपा कार्यकर्ताओं ने, की रास्ते में मारपीट




(स्वामी अग्निवेश)

समाजिक कार्यकर्त्ता और आर्यसमाजी विद्वान स्वामी अग्निवेश के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर एक बार फिर मार-पीट की. वह अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने भाजपा मुख्यालय जा रहे थे. इस विडियो में यह देखा जा सकता है कि किस तरह भाजपा के कार्यकर्त्ता स्वामी अग्निवेश वापस जाओ का नारा लगाते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं.

इससे पहले पिछले महीने भारतीय जनता युवा मोर्चा जो कि भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा है के सदस्यों ने भाजपा शासित झारखंड के पाकुड़ में उनके साथ मारपीट की थी. वह यहाँ आदिवासी समूह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आए थे. अग्निवेश ने तब कहा था कि यह भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार की ओर से प्रायोजित था. इस घटना में उन्हें चोट भी आई थी.

अटल बिहारी वाजपेयी की राष्ट्रीय स्मृति स्थल में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गयी. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए भाजपा मुख्यालय में रखा गया था.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!