सब कुछ लूटने के बाद तलवार दंपत्ति अब बरी




इरफ़ान खान और कोंकणा सेन अभिनीत फिल्म तलवार का एक दृश्य

इलाहाबाद, 12 अक्टूबर | नोएडा के बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए तलवार दंपति को बरी कर दिया है। उच्च न्यायालय के इस फैसले से सीबीआई को बड़ा झटका लगा है।

इस मामले में न्यायमूर्ति बी़ के. नारायण और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्र की पीठ ने सीबीआई की जांच में कई खामियों का हवाला देते हुए दोनों को बरी कर दिया।

आरोपी दंपति डॉ़ राजेश तलवार और नुपुर तलवार ने सीबीआई अदालत की ओर से आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी।



गौरतलब है कि डॉ तलवार की बेटी आरुषि की हत्या 15 एवं 16 मई 2008 की दरम्यानी रात नोएडा के सेक्टर 25 स्थित घर में कर दी गई थी। हत्या का शक तलवार दंपति के घरेलू नौकर हेमराज पर जताया गया था लेकिन हेमराज का शव घर की छत से कुछ दिनों बाद बरामद किया गया।

इस प्रकरण पर इरफ़ान खान और कोंकणा सेन अभिनीत तलवार नाम से फिल्म भी बनी थी जिस पर पुलिस और सीबीआई दोनों की पूरी जांच प्रक्रिया पर प्रश्न उठाए गए थे।

 

-आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!