NCP छोड़ चुके तारिक अनवर ने थामा 20 साल बाद कांग्रेस का हाथ




राफेल विवाद के चलते एनसीपी छोड़ने वाले तारिक़ अनवर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. तारिक अनवर करीब बीस साल बाद कांग्रेस में वापस हुए हैं.

सन् 1999 में उन्होंने सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर पार्टी को अलविदा कह शरद पवार के साथ एनसीपी बनाई थी. वहीँ बिहार के कटिहार से सांसद और एनसीपी महासचिव तारिक़ अनवर ने बीते सितंबर में राफेल सौदे पर शरद पवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बचाव’ में उतरने के बाद घोषणा की थी कि वह पार्टी और अपनी लोकसभा सदस्यता छोड़ रहे हैं.

वहीँ इस मामले में कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद उनके फैसले का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वागत किया है.



कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत में 2019 में विपक्ष के पीएम उम्मीदवार तारिक अनवर ने कहा कि यह एक गैर मुद्दा है। देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति साल 2004 जैसी ही है जब विपक्षी दलों में एकता के अभाव की बात थी, लेकिन फिर भी उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी दे दी थी.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!