
राष्ट्रीय जनता दल (RJD)अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि तेज प्रताप और उनके परिवार में लंबे समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने की अर्जी दाखिल की और अब धीरे-धीरे पार्टी से किनारा कर रहे हैं।
तेज प्रताप ने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा, ‘छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं।’ इसी के साथ तेज प्रताप ने एक शेर लिखकर इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह दिया। तेज प्रताप ने लिखा, ‘नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है, सब खबर है मुझे।’
छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ।
नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं।
कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 28, 2019