
तेलंगाना में अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा चुनाव जीत हासिल की. ओवैसी ने चंद्रायनगुट्टा सीट से लगातार पांचवी बार जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से आठ सीटों पर एमआईएम ने उम्मीदवार उतारे हैं.
तेलंगाना की 119 सीटों वाली विधानसभा में केसीआर की सुनामी में बीजेपी पूरी तरह साफ हो गई है। हालांकि बीजेपी ने कमल खिलाने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर प्रचार किया था.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टीआरएस 88 सीटों के साथ दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में दूसरी बार वापसी की है. वहीं, कांग्रेस को 19, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को और टीडीपी को 2 अन्य को 3 सीटें मिलती दिख रही हैं.
पांच राज्यों पर आए रुझानों में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बेहतर प्रदर्शन किया। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की सरकान बनती नजर आ रही है. वहीं चुनावों के इन नतीजों पर भाजपा में अभी से मंथन शुरू हो गया है.