कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का प्रपोगेंडा ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’




नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता उमर अब्दुल्ला ने फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के हालिया रिलीज ट्रेलर पर तंज कसा है। दरअसल ये फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू द्वारा लिखित इसी नाम की किताब पर आधारित है।

इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अब्दुल्ला ने लिखा कि, मैं इंतजार नहीं कर सकता जब वे इंसेंसिटिव प्राइम मिनिस्टर बनाएंगे। यह एक्सीडेंटल से भी बहुत ज्यादा बुरी होगी। बता दें कि, इस फिल्म के ट्रेलर को बीजेपी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके बाद से इसे लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है।



इस फिल्म के ट्रेलर का बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी विरोध किया है। आरजेडी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म को लेकर लिखा कि, यह बीजेपी का प्रपोगेंडा है, और बीजेपी इस फिल्म की फाइनेंसियल पार्टनर है। वहीं कुछ पार्टियों ने बीजेपी को इस फिल्म का प्रमोशनल पार्टनर करार दिया है |

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!