
विदेश मंत्रालय ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का पांच दिन का ऑस्ट्रेलिया दौरा नामंजूर कर दिया है.
दरअसल सत्येंद्र जैन की तरफ से विदेश मंत्रालय से सोमवार 26 नवंबर से 30 नवंबर तक के लिए ऑस्ट्रेलिया में यूनिवर्सल हेल्थ केयर और पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में चर्चा के लिए जाने की पॉलीटिकल क्लीयरेंस मांगी थी. जिसे नामंज़ूर कर दिया गया.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के प्रतिनिधिमंडल को मेलबर्न यूनिवर्सिटी और सिडनी के जॉर्ज इंस्टीट्यूट से न्योता था. इस दौरे में मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली में हुई स्वास्थ्य क्रांति पर सरकार से चर्चा भी होनी थी.