नोटबंदी से नहीं पड़ा फर्क, चुनावों में हो रहा कालेधन का इस्‍तेमाल




पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने नोटबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. ओपी रावत ने कहा कि नोटबंदी के ऐलान के बाद ऐसा लगा था कि चुनाव में इस्तेमाल होने वाले पैसे का गलत इस्तेमाल बंद होगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी के बाद हुए चुनावों में भी पहले की तुलना से अधिक पैसे जब्त किए गए थे.

उन्‍होंने कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजनीतिक पार्टियों और उनके फाइनेंसरों के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. चुनाव में जिस तरह से पैसे का इस्‍तेमाल हो रहा है वह कालाधन ही है.



पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि हमने पांच राज्यों के हालिया चुनावों के दौरान भी 200 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड रकम सीज की है. इसका मतलब यह है कि चुनावों के दौरान जिस सोर्स से पैसा चुनावों में आ रहा है, वह बेहद प्रभावी है और नोटबंदी का उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!