यह मेरा भारत नहीं, मेरा भारत प्रगतिशील और दयावान: ए आर रहमान




गौरी लंकेश जिनकी हत्या कर दी गयी (चित्र साभार: ट्विटर)

मुंबई: संगीत के बादशाह और भारत के ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक ए आर रहमान ने गौरी लंकेश की हत्या की भर्त्सना कहते हुए कहा कि आज का भारत उनका भारत नहीं है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार 50 वर्षीय संगीतकार ए आर रहमान ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए इस घटना पर दुःख जताया और कहा कि “मुझे इस बारे में बहुत दुःख है। इन प्रकार की चीज़ें भारत में नहीं होती हैं। यह मेरा भारत नहीं है। मेरा भारत प्रगतिशील और दयावान होना चाहिए।

कन्नड़ पत्रकार की मंगलवार को बेंगलुरु ने उनके निवास पर हत्या हो गयी थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार सीसीटीवी कैमरा में एक आदमी काला जैकेट और हेलमेट पहने हुए लंकेश को नज़दीक से गोली मारते हुए दिखा है लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस कोई बड़ा सुराग नहीं ढूंढ पाई है।

कर्नाटक सरकार ने इस हत्या का सुराग देने वाले को 10 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। इसके लिए विशेष जांच दल का गठन भी किया गया है। इस हत्या को लेकर कई शंकाएं जताई जा रही हैं। शुक्रवार को भाजपा के विधायक और वरिष्ठ नेता जीवराज ने चिकमंगलुरु के एक कार्यक्रम में कहा था कि गौरी लंकेश ने अगर आरएसएस के ख़िलाफ़ नहीं लिखा होता तो आज वह ज़िंदा होतीं। बीजेपी विधायक ने कहा कि गौरी लंकेश जिस तरह लिखती थीं, वो बर्दाश्त के बाहर था। भाजपा विधायक के इस बात से यह अनुमान लगाना कठिन नहीं कि इसमें आरएसएस का हाथ हो सकता है। लंकेश के भाई ने इस हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की बात भी कही थी लेकिन बाद में उनहोंने अपनी बात वापस ले ली।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!