अब्यूसिव रिलेशनशिप का दर्द ब्यान किया उतरन फेम टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने




उतरन फेम टी वी अदाकारा टीना दत्ता (चित्र साभार: सोशल मीडिया)

बॉलीवुड में रिलेशनशिप होना आम बात है और इसमें खटास की बात भी आम है लेकिन इसका खुलेआम मीडिया में आना कम हो होता है. लेकिन एक टीवी अदाकारा ने इसे मीडिया में शेयर किया है.

अब्युसिव रिलेशनशिप को लेकर टीवी सीरियल ‘उतरन’ फेम अदाकारा टीना दत्ता ने पब्लिकली अपनी कहानी शेयर की है. उतरन में ‘इच्छा’ नाम का किरदार निभाने वाली इस अदाकारा ने कहा कि वह 5 सालों से अब्युसिव रिलेशनशिप को बर्दाश्त कर रही थी. और वह यह बर्दाश्त कर रही थीं क्योंकि वह उस इंसान की केयर करती थीं.



टीना इस समय “डायन” में अपनी आदकारी का जलवा बिखेर रही हैं. टीना ने अपने रिलेशनशिप की बात पर कहा कि वह 5 सालों तक एक अब्युसिव रिलेशनशिप में जी रही थीं जिसे उनहोंने 2015 में पूरी तरह से ख़त्म कर दिया.

टीना का कहना था कि वह यह सब पांच साल इसलिए सहती रहीं क्योंकि वह उस इंसान की केयर करती थीं. और वह हर हाल में उस रिश्ते को निभाना चाहती थीं. लेकिन जब उन्हें लगा कि यह रिश्ता अब नहीं चलेगा तब उनहोंने उस रिश्ते को गुड बाय कर दिया. उनका कहना था कि उनका बॉयफ्रेंड उनपर उनके दोस्तो के बीच भी उन्हें एब्यूज करता था.

टीना ने कहा कि वह उन्हें न केवल ज़बान से तंग करता था बल्कि वह उन्हें जिस्मानी परेशानी भी देता था. उनहोंने कहा कि वह इंसान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं था.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!