
नई दिल्ली : सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने तीन तलाक और सबरीमला के मुद्दे पर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह दोहरा रवैया अपना रही है. येचुरी ने कहा कि सबरीमला मामले में बीजेपी की महिलाओं के प्रति चिंता कहां गायब हो गई.
येचुरी ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 के विरोध में शुक्रवार को आयोजित प्रदर्शन में कहा, ‘अगर बीजेपी महिलाओं की समानता के लिए चिंतित है तो फिर सबरीमला मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने का विरोध क्यों कर रही है. जबकि यह फैसला महिलाओं को समानता का अधिकार ही देता है.’
गौरतलब है कि बीजेपी सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को वर्जित बताने वालों का समर्थन कर रही है. जबकि केरल की वाम सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन सुनिश्चित कराने की दलील देते हुए मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से सुनिश्चित कर रही है.