ट्रंप की सलाहकार व्हाइट हाउस से विदा लेंगी




डोनाल्ड ट्रंप की अफ्रीकी मूल की अमेरिकी सलाहकार ओमारोसा मैनिगॉल्ट न्यूमैन (चित्र साभार: एबीसी न्यूज़)

-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

 

वाशिंगटन, 14 दिसंबर, 2017 | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अफ्रीकी मूल की अमेरिकी सलाहकार ओमारोसा मैनिगॉल्ट न्यूमैन आधिकारिक रूप से जनवरी में पद छोड़ देंगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बुधवार को जारी बयान में कहा, ” द अप्रेंटेस में विलेन का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली ओमारोसा मैनिगॉल्ट न्यूमैन ने अन्य अवसरों को भुनाने के लिए मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।”



न्यूयॉर्क टाइम्स ने सैंडर्स के हवाले से बताया, “उनका इस्तीफा 20 जनवरी 2018 तक प्रभावी नहीं होगा। हम उनके भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सेवाओं के लिए आभारी हैं।”

मैनिगॉल्ट ने ट्रंप प्रशासन में व्हाइट हाउस सार्वजनिक संपर्क कार्यालय की संचार निदेशक के रूप में सेवाएं दीं।

व्हाइट हाउस अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें व्हाइट हाउस के कुछ सलाहकार पसंद नहीं करते थे, जिसमें पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ रेंस प्रीबस, ट्रंप के दामाद जेयर्ड कुश्नर और मौजूदा चीफ ऑफ स्टाफ जॉन एफ.केली शामिल हैं।

इसे अंग्रेज़ी में भी पढ़ें: Trump’s African-American aide to depart White House

मैनिगॉल्ट अमेरिका में टीवी रियेलिटी कार्यक्रमों के लिए मशहूर हैं। वह 2004 में एनबीसी के शो ‘द अप्रेंटिस’ में हिस्सा ले चुकी हैं, जिसकी मेजबानी ट्रंप ने ही की थी।

वह 2008 में इस शो के सीक्वल ‘द सेलेब्रिटी अप्रेंटिस’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। इस शो की मेजबानी भी ट्रंप ने ही की थी।

ट्रंप ने बुधवार रात को ट्वीट कर कहा, “ओमारोसा आपकी सेवा के लिए धन्यवाद। मैं आपकी सतत सफलता की कामना करता हूं।”

अमेरिकी अर्बन रेडियो नेटवर्क्‍स के पत्रकार अप्रैल रेयान ने सीएनएन को बताया, “सब कुछ बिगड़ गया, जब चीफ ऑफ स्टाफ केली ने न्यूमैन की प्राथमिकताओं और ट्रंप के साथ उनके संबंधों पर चर्चा करने के प्रयास किए।”

मैनिगॉल्ट (43) राष्ट्रपति चुनाव 2016 के दौरान ट्रंप की प्रचार टीम की सक्रिय सदस्य थीं।

-आईएएनएस

 

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!