बजट 2019: मोदी सरकार 2 के बजट को ऐसी की तैसी बताता सोशल मीडिया पर मिडिल क्लास




बेरोज़गारी से जूझ रहा मिडिल क्लास अपनी नई सरकार से बहुत सारी उम्मीदें लगा बैठा था. बजट से हर कोई कुछ न कुछ उम्मीद लगाता ही है लेकिन जब उसकी अपेक्षा पूरी नहीं होती है तो क्या होता है. ऐसा ही आज ट्विटर पर देखने को मिला जब बजट को लेकर ट्विटर पर तरह तरह के मीम बनाकर सरकार के बजट का माखौल उड़ाया जा रहा है.

 

 

 

 

 

Middle Class: My Vote BJP in General Election. Budget : No tax cuts for Middle Class. Middle Class : #Budget2019

इस बजट का अंतरिम बजट पहले ही साल के 1 फरवरी को पेश किया जा चूका है जिसे तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली की गैर मौजूदगी में कार्यकारी वित्त मंत्री पियूष गोयल ने पेश किया था.

अरुण जेटली ने अपनी बीमारी को लेकर असमर्थता जताते हुए पहले ही इस कैबिनेट से खुद को अलग कर चुके हैं.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!