#MeToo: केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने समिति गठित कर मामले की जांच का दिया आदेश




केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने #MeToo मामलों की जन सुनवाई के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की चार सदस्यीय समिति गठित करने की बात कही है। उन्‍होंने कहा है कि ‘वरिष्ठ न्यायाधीश, कानूनी विशेषज्ञों वाली प्रस्तावित समिति मी टू से उत्पन्न सभी मुद्दों को देखेगी।

मेनका गांधी ने कहा, ‘हमने न्यायधीशों का एक समूह बनाया है, जो कुछ मामलों को एक मुक्त और स्वतंत्र शैली में जाचेंगे और उन्हें सलाह देंगे कि अब यहां से कहां जाएं।’ साथ ही उन्होंने खुशी जताई कि #MeToo अभियान ने महिलाओं को उनके खिलाफ किए गए अपराधों के बारे में बात करने के लिए प्रोत्साहित किया।

भारत में #MeToo अभियान बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के बाद शुरू हुआ। यह मामला 10 साल पहले का है। बता दें कि एक साल पहले वैश्विक तौर पर #MeToo अभियान सामने आया था। हॉलीवुड निर्मता हार्वे वेनस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे।

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!