उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा फैसला, NDA को तगड़ा झटका




2019 लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को तगड़ा झटका लगा है। NDA सरकार में शामिल राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री मंडल से इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से काफी समय से नाराज चल रहे थे। उनकी नाराजगी की वजह है कि 2019 लोकसभा चुनाव को एनडीए में शामिल घटक दलों के बीच सीटों का बटवारा को लेकर था।

एएनआई सूत्रों के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिया है। कुशवाहा ने कहा कि सोमवार को होने वाले एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि उनके इस फैसले से बिहार में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं।



गौरतलब है कि कुशवाहा को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्योता दिया था, लेकिन कुशवाहा ने इस बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है।

पिछले दिनों उपेंद्र कुशवाहा ने जब शरद यादव से मुलाकात की तो लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा था कि विपक्षी दलों के नेताओं इस तरह की मुलाकातें ठीक नहीं है। आखिरकार कुशवाहा ने केंद्रीय कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!