
नरेन्द्र मोदी की भारी बहुमत के साथ जीत पर विश्व के विभिन्न देशों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. धन्यवाद का तांता ट्विटर और फ़ोन पर लगा रहा लेकिन इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतान्याहू का ट्वीट अनोखा रहा. प्रधान मंत्री को बेंजामिन नेतान्याहू ने हिंदी में ट्वीट किया.
उनहोंने लिखा “मेरे दोस्त @narendramodi आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे । बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त ”
मेरे दोस्त @narendramodi आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे । बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त 🇮🇱🤝🇮🇳
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) May 23, 2019
इसका जवाब नरेंद्र मोदी ने भी अपने अंदाज़ में उनकी भाषा हिब्रू में दिया. नरेन्द्र मोदी ने जवाब में लिखा “धन्यवाद, मेरे प्यारे दोस्त @netanyahu. आपकी बधाई मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मुझे यकीन है कि हम आने वाले वर्षों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे.
”
תודה לך, חברי היקר @netanyahu. ברכותיך בעלות ערך רב בשבילי.אני בטוח שנחזק יותר את השותפות האסטרטגית שלנו בשנים הקרובות. https://t.co/EJWyn7gPHY
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
नरेंद्र मोदी की पार्टी भाजपा की नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए 349 सीट पर जीत अपेक्षित है. इसमें अभी कई सीटों पर मतदान चल रहा है वहीँ यूपीए को 93 और अन्य को 100 सीट अपेक्षित है.