भाजपा विधायक ने दी महिला एसडीएम को धमकी, कहा- मेरी ताकत का अंदाजा नहीं




उत्तर प्रदेश, आगरा के फतेहपुर सीकरी के भाजपा विधायक उदयभान चौधरी ने एसडीएम को धमकाते हुए कहा कि क्या तुम्हें पता नहीं है कि मैं एक विधायक हूं? तुम्हें मेरी पावर का अंदाज भी है, लोकतंत्र के पावर का एहसास है?



दरअसल इनदिनों तीन राज्यों में मिली शिक्त के बाद बौखलाहइ भाजपा किसानों के हमदर्द बनने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक वे आगरा के अछनेरा में किसानों की समस्या को लेकर उनसे बात करने के लिए पहुंचे हुए थे. यहां ड्यूटी पर तैनात एसडीएम गरिमा सिंह से उनकी किसी बात पर बहस हो गई. इस दौरान उन्होंने महिला एसडीएम को अपनी बातों से धमका दिया और कह दिया कि तुम्हें मेरी पावर का अंदाजा भी नहीं है, तुम एक नौकर…।

विधायक के समर्थक एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं विधायक फिर एसडीएम बेहद गंदे लहजे में वापस अपने कार्यालय जाने को कहा.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!