
अलीगढ़ : उर्दू लेखक काजी अब्दुस्सत्तार का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग के अध्यक्ष रह चुके काजी को 1974 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
सीतापुर के मछरेटा गांव में 1933 में जन्मे काजी ने स्कूल और कालेज की पढ़ाई लखनऊ से की थी। वह एएमयू से 1954 में शोधार्थी के रूप में जुड़े थे ।
एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर ने काजी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया ।