
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के दौरान कालेधन की व्यापक पैमाने पर धरपकड़ हुई है। इससे साफ है कि नोटबंदी के बावजूद चुनाव में धनबल का इस्तेमाल घटने की बजाय बढ़ा है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इन राज्यों में इस बार जब्त की गई अवैध धनराशि पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक है। आयोग के आंकड़े दर्शाते हैं कि इन राज्यों में आचार संहिता लागू होने के बाद लगभग 168 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। चुनाव के दौरान शराब, मादक द्रव्य और कीमती जेवरात की धरपकड़ भी हुई।
शुक्रवार को पांचों राज्यों में मतदान संपन्न होने के बाद आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जब्त किए गए 168 करोड़ रुपये में से 115.19 करोड़ रुपये अकेले तेलंगाना से बरामद किए गए।
2014 में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 195 करोड़ कालेधन के रूप में बरामद किए गए थे। दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश रहा जहां से 30.93 करोड़ रुपये बरामद किए गए।