वाराणसी में मस्जिद से सटी दीवार तोडऩे पर तनाव




वाराणसी में मस्जिद से सटी दीवार को तोडऩे से बीती रात सम्प्रायिक तनाव भड़क गए। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में चल रहे तमाम विकास कार्यों के बीच गुरुवार रात में ज्ञानवापी मस्जिद के सामने एक छोटे से चबूतरे से सटी दीवार को गिराए जाने से विवाद हो गया।

देर रात सूचना मिलते ही मस्जिद कमेटी और उससे जुड़े तमाम लोगों ने ज्ञानवापी मस्जिद से लेकर चौक थाने तक इस बात को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की कि वक्फ बोर्ड की उनकी प्रॉपर्टी को बिना किसी सूचना के क्यों तोड़ा गया।

ज्ञानवापी मस्जिद से सटे छत्ता द्वार को 2017 में गिराया जा रहा था तब मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के विरोध पर वक्फ प्रापर्टी से जुड़े कुछ अवशेष छोड़ दिए गए थे। आरोप है कि कल रात मंदिर प्रशासन के निर्देश पर इस अवशेष की दीवार को तोड़ा जा रहा था। इसका पता चला तो वहां एकत्र हुए लोग विरोध करने लगे। मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के एजाज मोहम्मद ने ऐतराज किया तो ठेकेदार ने धमकी दी कि यहां से चले जाओ वरना पीएसी बुलाकर गोली चलवा दूंगा।



हालांकि इस इसके बाद घटना से नाराज सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरे और नारेबाजी करते हुए सड़क जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे अफसरों ने लोगों को समझाया। जिम्मेदार लोगों के साथ चौक थाने में बात की। लोगों ने एक ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और जुमे की नमाज से पहले टूटी दीवार दुरुस्त कराने की मांग रखी।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!