
-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क
भोपाल (मध्य प्रदेश), जनवरी 17, 2017 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में कहा जाता है कि वह शांत स्वभाव के हैं लेकिन रविवार को मध्य प्रदेश में होने वाले स्थानीय चुनाव के प्रचार में भड़ी भीड़ में उनहोंने अपने ही एक गन मैन को पीट कर लोगों को अचंभित कर दिया। ऐसे इनकी बाढ़ निरिक्षण के दौरान लोगों से गोदी में उठवाकर खुद को पानी में पार करवाने की तस्वीर पहले भी वायरल हो चुकी है।
हालांकि उनको इतना गुस्सा क्यों आया इसका पता नहीं चला है। लेकिन यह अवश्य पता चल गया कि शिवराज सिंह चौहान को गुस्सा आता है और जब गुस्सा आता है तो वह भीड़ का भी ध्यान नहीं रखते।
शिवराज सिंह मध्य प्रदेश स्थानीय चुनाव 2018 को लेकर सरदारपुर क्षेत्र में रोड शो आयोजित कर रहे थे।
मध्य प्रदेश विपक्षी कांग्रेस पार्टी के नेता अजय सिंह ने कहा कि अपने सुरक्षा गार्ड को पीटने और सरकारी नौकर को अपना काम करने से रोकने के अपराध में शिवराज सिंह पर आई पी सी के धारा 353 के तहत मुक़दमा चलाया जाना चाहिए। कांग्रेस ने इसे सत्ता का नशा बताया है।
17 जनवरी को मध्यप्रदेश के पांच जिलों में 19 शहरी स्थानीय निकायों और 51 पंचायतों का चुनाव होगा। परिणाम तीन दिन बाद 20 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।