प्रधानमंत्री के रोड शो में उड़ी नियमों की धज्जियां, नामांकन हो रद्द- संजय सिंह




आप राज्य सभा सांसद संजय सिंह (फ़ोटो: सोशल मीडिया)

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नामांकन से पहले किए गए रोड शो की देशभर में चर्चा हुई. इसमें उमड़ी भीड़ को लेकर भाजपा ने अपनी पीठ भी थपथपाई, लेकिन अब इसमें अनियमितता की बात सामने आ रही है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है.

अधिकतम खर्च की सीमा 70 लाख

इस बार चुनाव आयोग ने प्रत्येक उम्मीदवार के लिए  70 लाख रुपए की अधिकतम सीमा तय की है जो आप सांसद के अनुसार एक रोड शो में ही इसका लगभग दो गुना अधिक खर्च किया जा चुका है.

इसी को लेकर सिंह ने वाराणसी के एडीएम फाइनेंस के यहां शिकायत दर्ज कराई है. इस में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन रोड शो में चुनाव आयोग द्वारा तय खर्च की सीमा से कई गुना रुपया खर्च किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि इस पूरे नामांकन जुलूस में करीब एक करोड़ 27 लाख रुपए खर्च किए गए, जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है.

 

‘निजी विमानों का अनुमानित खर्च 64 लाख’

संजय सिंह ने अपने इस शिकायती पत्र में कहा है कि इस नामांकन के लिए इस्तेमाल निजी विमानों का अनुमानित खर्च 64 लाख रुपए है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के नामांकन कार्यक्रम में प्रकाश सिंह बादल, रामविलास पासवान, उद्धव ठाकरे और नीतीश कुमार निजी विमान से आए थे. संजय सिंह ने इन सभी के विमान खर्च का हवाला दिया है.

इसके अलावा इस पत्र में होटलों के खर्चों का भी जिक्र है. साथ ही वाहनों, खाने पीने, टोपी झंडा, बैनर, फूल-माला, स्टेज, साउंड और सोशल मीडिया के खर्च का भी इस शिकायत में हवाला दिया गया है. इस पत्र के जरिए संजय सिंह ने निर्वाचन आयोग के वाराणसी वित्त पर्यवेक्षक से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री मोदी का नामांकन रद्द किया जाए.

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!