बुलंदशहर : गोकशी के शक में भड़की हिंसा, इंस्‍पेक्‍टर समेत दो की मौत, बना कर्फ्यू का माहौल




नई दिल्‍ली : बुलंदशहर जनपद में सोमवार को गोकशी के बाद मचे बवाल में गुस्साई भीड़ ने स्याना थाने के इंस्पेक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस की गोली लगने से भी एक युवक की मौत हो गई.

युवक की मौत के बाद पुलिस बल को अस्पताल पर तैनात किया गया है. इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. गोकशी की खबर से गुस्साई भीड़ ने इस दौरान पुलिस पर पथराव करते हुए पुलिस के कई वाहनों और चिंगरावठी पुलिस चौकी में आग लगा दी.

हालांकि इस मामले की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और हालात को काबू में करने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, बवाल के बाद बरेली में हाई अलर्ट जारी किया गया है. यहाँ तक की उत्तर प्रदेश के सभी जिले में पुलिस अलर्ट पर है.



दरअसल उत्तर प्रदेश के वाल स्याना कोतवाली के बांव महाव में रविवार रात गोकशी की घटना के बाद हुआ. लोग महाव में ईख के खेत में पड़े मांस के अवशेष लेकर सोमवार दोपहर सड़कों पर आ गए और जाम लगा दिया. इसी बीच पुलिस लोगों को समझाने पहुंची तो जाम लगा रहे लोगों का गुस्सा और भड़क गया.

इसके बाद एकाएक भीड़ अनियंत्रित हो गई और पथराव करने लगी. गुस्साएं लोगों ने पुलिस चौकी में भी जमकर पत्थर फेंके. वहां रखे सामानों को तोड़ दिया और पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. इतना ही नहीं गुस्साएं लोगों ने पुलिस चौकी में भी आग लगा दी. जिसकी चौकी के अंदर कई पुलिसकर्मी फंस गए. चश्मदीदों की माने तो पुलिस वाले थाने का रोशनदान तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!