WATCH: महामारी में राजनीति: लॉकडाउन का खिलवाड़ कर पश्चिम बंगाल में एक मास्क के बदले चुनावी समर्थन माँग रही है भाजपा




पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव होने वाला है. इसकी तैयारी भाजपा ने इस विश्व महामारी में भी नहीं रोकी है. COVID19 संकट में लाखो लोग जहाँ लॉकडाउन में पूरे देश में फंसे हैं वहीँ लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए भाजपा कार्यकर्त्ता एक मास्क के बदले पश्चिम बंगाल में नागरिकता क़ानून पर भाजपा का समर्थन मांग रहे हैं.

वीडियो में कार्यकर्त्ता एक बूढी औरत को मास्क दे रही है. उन्हें अपने हाथों से पहना रही है. बदले में वह नागरिकता क़ानून पर भाजपा को समर्थन देने के लिए कह रही है.

ज्ञात रहे कि असम में हुए एनआरसी में सबसे अधिक बंगाली ही प्रभावित हुए हैं और पश्चिम बंगाल में इसको लेकर गहरा रोष है. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण कि क्या अभी चुनावी मुहीम का समय है?

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!