भाजपा उम्मीदवार के बयान अगर भाजपा सत्ता में आई तो बदल देंगे संविधान पर डॉ मीसा भारती का जवाब




पंकजा मुंडे (फाइल फोटो)

भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवंगत गोपी नाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने एक बार वही कहा जो भाजपा में कई नेता कह चुके हैं और विपक्ष वोटरों को लगातार चेता रही है.

पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए मराठी में कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो हम संविधान बदल देंगे. NewsD ने मुंडे के इस बयान के वीडियो को अपने ट्वीट में साझा किया है.

पंकजा मुंडे महाराष्ट्र की भाजपा सरकार में महिला और शिशु कल्याण मंत्री हैं. बीड लोक सभा से उम्मीदवार वह अपनी बहन प्रीतम मुंडे के लिए प्रचार कर रही थीं.

“यह जिला परिषद नहीं लोक सभा का चुनाव है. महामानव डॉ बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान लिखा था. हमें वह संविधान बदलना है. हम बिल लाएंगे और संविधान बदलेंगे. इसके लिए एक अच्छा उम्मीदवार लोक सभा में भेजा जाना ज़रूरी है,” मुंडे ने कहा.

चिक्की घोटाला का सन्दर्भ देते हुए एनसीपी नेता और बीड के लोक सभा उम्मीदवार धनंजय मुंडे ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि संविधान कोई चिक्की नहीं जिसे कोई भी खा जाए.

ज्ञात रहे कि 2015 में 206 करोड़ के चिक्की घोटाले में पंकजा मुंडे का नाम आया था. हालांकि महाराष्ट्र एंटी-करप्शन ब्यूरो ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया लेकिन विपक्ष का फडनवीस सरकार पर उन्हें बचाने का आरोप लगता रहा है.

मुंडे का यह विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं.

इसका ट्विटर पर लालू प्रसाद यादव की पुत्री, राज्य सभा सांसद और पाटलिपुत्र से लोक सभा की उम्मीदवार डॉ मीसा भारती ने दिय है.उनहोंने कहा कि संविधान नहीं होता तो ये महोदया ऐसे संविधान को खुले मंच से चुनौती नहीं दे पातीं!

“बाबा साहेब का दिया संविधान है तो चुनाव हैं, मताधिकार हैं, मूल अधिकार हैं और विधिव्यवस्था की सीमा में रहते हुए हर सम्भव स्वतंत्रता है! संविधान नहीं होता तो ये महोदया ऐसे संविधान को खुले मंच से चुनौती भी नहीं दे पातीं! भाजपा की मंशा साफ है, बहुजनों के अधिकार छीनो, मनु-संघवाद लाओ!” मीसा ने ट्वीट करके कहा.

2018 में कर्णाटक के कोप्पल जिला के कुकनूर में केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा था कि वह सत्ता में इसीलिए आए हैं कि संविधान को बदल सकें.

भाजपा नेता और उन्नाव के लोक सभा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने भी कहा था कि अगर 2019 में मोदी सरकार फिर से आती है तो संविधान नहीं बचेगा और न ही कोई चुनाव होगा.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!