
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सत्यपाल मलिक को शनिवार को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया है। राम नाथ कोविंद का जब से भाजपा द्वारा राष्ट्रपति प्रत्याशी के तौर पर नाम आया तब से ही इस पद का अतिरिक्त प्रभार पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी पर था।
सत्यपाल मलिक अलीगढ़ के हैं और उन्होंने अपनी राजनैतिक जीवन की शुरुआत जेपी आन्दोलन के बाद जनता दल के साथ किया। उनहोंने जेपी आन्दोलन के बाद अलीगढ़ से विधान सभा चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत कर 1974 से 1977 तक वहां के एमएलए रहे। बाद में, वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और इसी के टिकट पर फिर से वहीँ से विधान सभा का चुनाव लड़ा जिसमें वह बुरी तरह से हार गए और उन्हें चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
मलिक दो बार राज्य सभा के सदस्य रहे और 1989 से 1990 तक लोक सभा के भी सांसद रहे। वह 21 अप्रैल 1990 से लेकर 10 नवम्बर 1990 तक वी पी सिंह के कैबिनेट में संसदीय कार्य और पर्यटन केन्द्रीय राज्य मंत्री भी रहे।
मलिक ने मेरठ विश्वविद्यालय से विज्ञान और क़ानून में स्नातक किया है और भारतीय संसद द्वारा संचालित संवैधानिक और संसदीय अध्ययन संस्थान (आईसीपीएस) से डिप्लोमा धारी भी हैं।