
ट्विटर पर जब कोई हैशटैग ट्रेंड करता है तो मेनस्ट्रीम मीडिया में वह खबर बनती है. कभी यह हैशटैग आशा के अनुरूप तो कभी यह अप्रत्याशित होते हैं. बीफ यानी गौ मांस को लेकर हैश टैग का ट्रेंड करना अजीब है. यह अजीब तब और ज्यादा है जब पूरे उत्तरी भारत में इस मुद्दे को लेकर अब तक कई हत्याएं हो चुकी हैं और जिनमें जयंत सिन्हा जैसे भाजपा के अत्यंत पढ़े लिखे सांसद और मंत्री का प्रोत्साहन भी मिला है. इन हत्याओं पर प्रधान मंत्री ने खेद भी जताया और सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को निर्देश भी दिए. इन सबके बाजवूद आए दिन ये घटनाएं हो रही हैं.
हुआ यूं कि आज भारत के दक्षिणी राज्य तमिल नाडू के नागापट्टीनम जिला में एक युवक को एक फेसबुक पोस्ट को लेकर चार स्थानीय लड़कों के समूह ने ज़ोरदार पिटाई कर दी जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी और वह अस्पताल में है.
द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना किल्वेलुर (Kilvelur) पुलिस थाना के पोरावाचेरी (Poravachery) गाँव का है जहाँ मोहम्मद फिसान नाम के एक युवक ने फेसबुक पर अपना बीफ सूप पीते हुए तस्वीर शेयर किया था जिसमें उसने लिखा था कि मज़ा आ गया. गौरतलब है कि तमिल नाडू और अन्य दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों , गोवा इत्यादि में बीफ सेवन सभी समुदायों में आम बात है.
इसी को लेकर चार स्थानीय युवकों ने मोहम्मद फिसान जो फोटोस्टेट की दूकान चलाते हैं को लोहे की छड इत्यादि से मार कर लहू लुहान कर दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने फिसान को अस्पताल में भर्ती कराया है और चारों लड़कों पर केस दर्ज किया गया है. इनमें एक लड़के का कथित तौर से तमिल नाडू की राजनैतिक पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (Amma Makkal Munnetra Kazhagam) से संबंध बताया जा रहा है.
इस समाचार के वायरल होते ही ट्विटर पर बीफ खाने के समर्थन में मानो जन सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में बीफ को लेकर तीन प्रमुख हैश टैग ट्रेंड करने लगा.
बीफ को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया
अन्ना एम एम ने लिखा “अनायास प्रतिक्रिया शानदार थी”. उनहोंने एक प्रश्न उत्तर के स्नैपशॉट को साझा किया है जिसमें जवाब देने वाला कह रहा है कि गौ मांस केरल का राष्ट्रीय आहार है.
The spontaneous reaction is just so 😍😍😍😍😍😍😀😃😁😂🤣🤣 #WeLoveBeef #Beef4Life pic.twitter.com/qLAmTp96zG
— Anna MM Vetticad (@annavetticad) July 12, 2019
एक दुसरे यूजर ने लिखा कि भारत में बीफ खाना पाप है लेकिन निर्यात करना पुण्य है.
Eating beef in india is sin.
Exporting beef in india is sacred 💪#sangislogic#beef4life https://t.co/MzcEhpYK7M— அகரன் (@vignesh_viki1) July 12, 2019
एक यूजर ने लिखा कि मैं ने उस दिन बीफ खाना शुरू किया जब फासीवादियों ने इस पर प्रतिबंध लगाया, वास्तव में हममें से बहुत सारे लोगों ने तभी इसे शुरू किया. जितना आप थोपेंगे उतना ही हम विरोध करेंगे.
I started eating beef the day these fascists imposed a ban on beef, actually many of us started it only then. The more you impose the more we will rebel. #Beef4life #beef
— Yazhini PM (@yazhinisundaram) July 12, 2019
एक यूजर ने कहा कि मैं तमिल आदिवासी हूँ और बीफ हमारी संस्कृति का हिस्सा है.
I am a Tamil tribe and beef is a part of our culture!
— ஆர்த்திக் தமிழன்ᴺᵀᴷ (@tamilanntk) July 12, 2019
एक यूजर ने लिखा “आपको पता है कि यह ट्रेंड इसलिए हुआ क्योंकि बीफ खाने को लेकर कोइम्बटोर में कुछ समूह ने एक इन्सान को पीटा. आज ये बीफ खाने पर पीट रहे हैं कल वे हमें गौ मूत्र पिलाएंगे और परसों मल खाने पर मजबूर करेंगे.
You know it become trend when one guy is beaten by some gang in Coimbatore for Eating beef. Today they beat for eating beef Tomorrow they will make us to drink us Gomutra and Day after tomorrow they will make mandatory to eat Shit. #Beef4life #TamilNadu #FightForTheFallen
— karthick (@karthick_sid) July 12, 2019
एक यूजर ने लिखा “बीफ खाओ और हिंदुत्व से लड़ो, खाने पर हम इन्हें निर्देश नहीं देने देंगे, तमिल नाडू में तो नहीं.”
Eat Beef, fight Hindutva fascism, don’t let them dictate our food, Not in TN#SchezwanBeef #Beef4life pic.twitter.com/Gx4haswsy8
— புலி அரசன் (@PuliArason) July 12, 2019
एक यूजर ने लिखा “अच्छा जब लोग इन्हें खा रहे हैं तो यह गौ माता हो गईं, लेकिन जब आप किसी और जानवर को गंदगी फैलाने पर या खेत में मारते हैं तो. यह दोहरा मानक क्यों?
So it’s suddenly “Gau Mata” when people try to eat it,but just another animal when you beat it up for littering in your street or when farming. Why the double standard?? #Beef4life
— saksham ranga (@sakshamr30) July 12, 2019
एक यूजर ने लिखा “मैं आप लोगों से बड़ा हिन्दू हूँ. मैं बीफ खाता हूँ और मेरा धर्म नहीं कहता कि मैं यह न खाऊँ. मैं ट्वीट करूंगा और बीफ खाऊंगा.”
I am more Hindu than you. I eat beef and my religion does not say I should not eat beef. I will tweet and eat Beef #Beef4life
— Contractor Hari Prasad S (@HariTVT) July 12, 2019
कुछ लोगों ने बीफ से बने पकवान के कुछ चित्र को भी शेयर किया. जैसे एक यूजर ने पराठा के साथ बीफ लिखकर चित्र साझा किया.
Kerala porotta and beef.
😋#Beef4life pic.twitter.com/EygTc2g7aC— ஜானு (@Janu_Bhaskar_) July 12, 2019
एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उनहोंने पहली बार बीफ मालदीव में खाया था. यह अब तक का सबसे मज़ेदार था.
Had beef for the first time in Maldives. This is Wagyu Tenderloin with Cheek confit. The best meat i ever tasted. #Beef4life #Beefforlife pic.twitter.com/SWW5znYI2q
— Saran Kumar (@sarankumars) July 12, 2019
Be the first to comment