बिहार में अकेले ही चुनाव लड़ेंगे : मांझी




गया (बिहार), 06 फरवरी, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) | बिहार में चुनाव में अभी भले ही देर हो, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में का घटक हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने अभी से अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। हम के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने यहां मंगलवार को कहा, “हमारी पार्टी का जो साथ देगा, उसके साथ हम हैं। अगर कोई नहीं साथ देगा, हम अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।” मांझी ने यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, बिहार में हम अकेले चुनाव लड़ेगा।



‘जो साथ देगा, उसके साथ रहेंगे’ वाले उनके बयान को दबाव की राजनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है। कुछ दिन पूर्व हम के नेता वृष्णि पटेल रांची जाकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात भी की थी। पार्टी प्रमुख मांझी समय-समय पर राजग में शामिल जद (यू) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना भी साधते रहे हैं।

-आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!