छत्तीसगढ़ : कोरबा में महिला ने शिव को जीभ काटकर चढ़ाई




कोरबा (छत्तीसगढ़), 14 फरवरी, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शिवभक्त महिला ने महाशिवरात्रि के मौके बुधवार की सुबह शिव मंदिर में अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी। 

यह घटना पाली थाना क्षेत्र के ग्राम नुनेरा के शिव मंदिर की है। 28 वर्षीय महिला ने शिव मंदिर परिसर के तालाब में स्नान के बाद पूजा के लिए मंदिर गई और वहां शिवलिंग पर अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी। जीभ काटते ही महिला के मुंह से खून का फव्वारा छूटा और वह मंदिर में ही बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मंदिर में जीभ काटकर चढ़ाने की यह दूसरी घटना है।

पाली थाने के टीआई मान सिंह राठिया ने कहा, “मैंने सुना तो है, लेकिन देखा नहीं है। हमें अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही शिकायत मिलेगी, तत्काल कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने ऐसी घटना की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया।

-आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!