
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के 10 साल पुराने मामले पर शिकायत मिलने के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग में नाना पाटेकर, फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्रि, और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है.
एक्ट्रेस तनुश्री ने एक एंटरटेनमेंट चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान एक्टर नाना पाटेकर ने मेरे साथ बद्तमीजी की.
तनुश्री के सनसनीखेज आरोपों के बाद उन्हें दो लीगल नोटिस मिले हैं. एक्ट्रेस की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है. तनुश्री को नाना पाटेकर के अलावा विवेक अग्निहोत्री ने लीगल नोटिस भेजा है.
नोटिस मिलने के बाद तनुश्री ने कहा, “ये उत्पीड़न के खिलाफ बोलने का नतीजा है. उन्होंने कहा कि भारत में उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ बोलने पर प्राइज मिला है.”
अब वहीँ दो नोटिस मिलने के बाद अब महाराष्ट्र पुलिस ने तनुश्री दत्ताके खिलाफ मान हानि का केस दायर किया है.