
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस की जीत हुई है, वह चौकाने वाली है, लेकिन अगर महिलाओं की बात करें, तो कांग्रेस ने 13 महिलाओं को टिकट दी, जिसमें 10 ने जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा की बात करें, तो भाजपा ने 14 महिलाओं को मैदान में उतारा, जिसमें सिर्फ एक ही जीत पाई।
वहीं रेणू जोगी ने जोगी कांग्रेस ने जीत दर्ज कर महिला विधायक का गौरव हासिल किया। तो बसपा से पामगढ़ में इंदू बंजारे ने जीत दर्ज की। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद खुशी का माहौल बना हुआ है, सभी एक दूसरे को जीत की बधाई दे रहे है.
कांग्रेस ने अपना 15 साल का वनवास खत्म कर सत्ता में वापसी कर ली है और 68 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस की सरकार बनने में महिला विधायकों का भी एक अहम भागीदारी रहेंगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 14 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, तो वहीं कांग्रेस ने उसके मुकाबले 13 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. जिसमें से कांग्रेस की 10 महिला प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है, तो वहीं भाजपा के 1 ही महिला प्रत्याशी जीत दर्ज कर पाई।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से रेणु जोगी कोटा विधानसभा से जीत दर्ज की हैं। बहुजन समाज पार्टी से इंदू बंजारे ने पामगढ़ से जीत का परचम फहराया है।