बंगाल में सीबीआई जांच कर रही : येचुरी




कोलकाता : येचुरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सीबीआई विभिन्न मामलों की जांच अदालत के आदेश पर कर रहा है इसलिये राज्य सरकार सीबीआई को जांच करने से नहीं रोक सकती है।

येचुरी ने कहा कि माकपा शुरू से ही सीबीआई के दुरुपयोग का विरोध करती रही है। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने सीबीआई के दुरुपयोग के विरोध में यह कदम नहीं उठाया है बल्कि बनर्जी की इच्छानुसार सीबीआई के काम न करने के कारण सीबीआई की पूर्वानुमति वापस ली है।



उन्होंने कहा कि जहां तक पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से जुड़े विभिन्न मामलों की जांच का सवाल है तो यह स्पष्ट करना जरूरी है कि सीबीआई इन मामलों की जांच अदालत के आदेश पर कर रही है। इसे रोकने का अधिकार किसी राज्य सरकार के पास नहीं है। उन्होंने कहा, हम राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिये सीबीआई के दुरुपयोग के सख्त खिलाफ हैं। हम न्याय के पक्षधर हैं और अपेक्षा करते हैं कि जांच एजेंसी न प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में जांच करे न ही बनर्जी के पक्ष में।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!