
कर्नाटक बीजेपी के प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत के अचानक किए गए हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर बनी है और इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी. येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘दिनों-दिन बीजेपी के पक्ष में लहर बनती जा रही है.”
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी कैंपों को बर्बाद करने के कल के कदम से देश में मोदी के समर्थन में लहर बनी है और इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकता है.” चित्रदुर्ग में संवाददाताओं से उन्होंने कहा, इसने नौजवानों में जोश भर दिया है. इससे हमें (कर्नाटक में) लोकसभा की 22 से ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी.’
येदुरप्पा के इस बयान ने पाकिस्तानी मीडिया सुर्ख़ियाँ बटोर रही है. पाकिस्तान के एक चैनल ने इस बयान को प्रसारित करते हुए कहा कि “मोदी का पाकिस्तान के साथ युद्ध का माहौल बनाना राजनीतिक है, भाजपा नेता ने भांडा फोड़ा”.
Yeddyurappa’s statement is being widely reported in Pakistani media. They are accusing India of politicising airstrikes for electoral benefit.
Isn’t it time for Modi, Shah & Jaitley to take action against Yeddyurappa? His anti-national statements have weakened our position. pic.twitter.com/SHM3R5pRn4
— Srivatsa (@srivatsayb) February 28, 2019