यूपी निकाय चुनाव में योगी अपील बेअसर, गोरखपुर में सबसे कम मतदान




-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 23 नवम्बर, 2017| यूपी के नगर निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हुआ जिसमें राज्य के कुल 24 जनपदों में वोट डाले गए. इनमें प्रदेश के 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायतों में मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासद पदों के लिए मतदान हुआ.



इस चुनाव को लेकर योगी ने एक बड़ा बयान दिया था जिसमें उनहोंने कहा था कि संपूर्ण विकास के लिए निकायों में भाजपा की सरकार आवश्यक होगी. दावा भी किया था कि इस चुनाव में भी भाजपा को ही जीत मिलेगी. इसके लिए उनहोंने अपने गढ़ गोरखपुर में गली-गली जाकर चुनाव प्रचार किया और लोगों से वोट देने की अपील की थी. इसमें न केवल मुख्यमंत्री ने बल्कि उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या सहित पूरी कैबिनेट ने ही बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था.

चुनाव का परिणाम क्या होगा यह तो समय आने पर ही पता चलेगा लेकिन गोरखपुर महापौर चुनाव के लिए इस चरण में सबसे कम 35.62 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हमीरपुर में 69.59, चित्रकूट में 62.19, कौशाम्बी में 65, प्रतापगढ़ में 61.51, उन्नाव में 62.11, हरदोई में 64.14, अमेठी में 68.44, फैजाबाद में 54.08, गोंडा में 60.39, बस्ती में 55.57, आजमगढ़ में 59.44, गाजीपुर में 57.97 और सोनभद्र में 57.71 फीसदी लोगों ने वोट किया. जबकि नव गठित अयोध्या नगर निगम में 49.98 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले चरण में मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, फैजाबाद और गोरखपुर नगर निगम शामिल हैं.

यूपी निकाय चुनाव तीन चरणों में होना है. पहले चरण का मतदान मतदान 22 नवंबर हुआ, दूसरे चरण का 26 नवंबर और तीसरे चरण का 29 नवंबर को होगा. मतगणना पूरे प्रदेश में एक साथ 1 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. यूपी में इस बार 653 निकायों में 12007 वार्डों में चुनाव होगा. मेयर की 16 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 199 तथा नगर पंचायत की 429 सीटों पर मतदान होना है.

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!