झारखंड: मोहन भागवत के कार्यक्रम में आपस में भीड़े आरएसएस के कार्यकर्त्ता, लात-घूंसे और गाली गलौज




आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (फ़ाइल फ़ोटो)

धनबाद (झारखंड) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की एक सभा में कार्यकर्ताओं ने आपस में जमकर मार-पीट और गाली गलौज की.



रविवार को क्रीडा भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने संघ प्रमुख झारखंड के धनबाद पहुंचे हुए थे. उनके साथ झारखंड के मुख्य मंत्री रघुवर दास भी थे. कार्यक्रम खत्म होते ही कार्यकर्त्ता के बीच तू-तू में में शुरू हुई और फिर तू-तू में मार-पीट और गाली गलौज में बदल गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार संघ प्रमुख और मुख्यमंत्री दोनों कार्यक्रम स्थल से तब तक रवाना हो चुके थे.

क्रीडा भारती आरएसएस की एक शाखा है जो भारत में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को जोड़ने का काम करती है. इसकी वेबसाइट के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य देश के अन्य स्थापित खेलों के साथ स्वदेशी खेलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत खेलों को बढावा देना है, ताकि समाज के सभी वर्ग मैदान पर आकर खेले तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर, तीक्ष्ण बुद्धि, मानसिक व संस्कार प्राप्त कर खिलाडी में राष्ट्रीय चरित्र की भावना का निर्माण हो। इसकी स्थापना पुणे (महाराष्ट्र) में वर्ष 1992 में की हुई थी।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!