संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने अपने पद से दिया इस्तीफा




संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 46 वर्षीय हेली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

ट्रंप ने आनन-फानन में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं यह (ओवल ऑफिस विदाई) करना चाहता था क्योंकि संयुक्त राष्ट्र में राजदूत निक्की हेली मेरे लिए खास रही हैं. उन्होंने असाधारण कार्य किया है. वह बहुत ही अच्छी शख्सियत और महत्वपूर्ण हैं. लेकिन वह ऐसी भी हैं जो अपनी बात मनवा लेती हैं.’’

पंजाब के भारतीय प्रवासियों की संतान हेली ने कहा कि दक्षिण कैरोलिना की गर्वनर के रूप में छह साल समेत आठ साल के व्यस्त जीवन के बाद वह कुछ अवकाश लेना चाहती हैं.

अमेरिकी सीनेट ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की अगली राजदूत के रूप में निकी हेली के नाम पर मुहर लगाई थी. जो अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति के प्रशासन में केबिनेट रैंक का पद हासिल करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बन गई थी. 45 वर्षीय हेली ऐसी पहली भारतीय-अमेरिकी थी जो राष्ट्रपति प्रशासन में केबिनेट स्तर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही थी.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!